प्रिंटर (Printer)
प्रिंटर (Printer)
प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस (Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट (Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट (Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर (Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर (Printer) में ही स्टोर (Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर (Printer) में भी एक मेमोरी (Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं
इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer ):
इम्पैक्ट प्रिंटर एक एलेक्ट्रोमैनिकल मैकेनिजम (Electromechanical Mechanism )का इस्तेमाल करते है जो हैमर्स या पिन्स(Pins) को एक रिबन पेपर पर स्ट्राइक करते है जिससे टेक्स्ट प्रिंट हो। दो तरह के इम्पैक्ट प्रिंटर उपलब्ध है। १ -डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर २- लेटर क्वॉलिटी प्रिंटर
नॉन- इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer):
नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर थर्मल(Thermal), केमिकल(Chemical), इलेक्ट्रोस्टेटिक (Electrostatic) लसरबीम (Laser beam), या इंक्जेक्ट टेक्नोलॉजी (Inkjet Technology ) का प्रयोग टेक्स्ट प्रिंट करने के लिए करते है। आमतौर पर एक नॉन-इम्पैक्ट टाइप का प्रिंटर इम्पैक्ट टाइप के प्रिंटर से प्रिंट करने की स्पीड अधिक होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें