हार्डवेयर (Hardwer)


हार्डवेयर (Hardwer)

हार्डवेयर Computer का वो हिसा है जिसे हम देख भी सकते हैं और छु भी सकते हैं. अगर हम पुरे सठिक तरीके से वर्णन केरे तो यह Computer का Physical Component है, और इस Component में circuit board, ICs, और दुसरे electronics होते हैं. किसी भी हार्डवेयर के बिना, आपका कंप्यूटर मौजूद नहीं है, और इसके बिना नाही आप कोई सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते है. उदाहरण के लिये Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, Motherboard, Ram इत्यादि सभी Computer hardware है. हार्डवेयर को आमतौर पर किसी भी command या instructions को execute करने के लिये software द्वारा निर्देशित किया जाता है.

कंप्यूटर हार्डवेयर को दो मुख्य भागो में विभाजित किया जाता है:

Internal Hardware – आंतरिक घटक जो आमतौर पर हमें दिखाई नही देते है क्योंकि यह computer case के अंदर मौजूद होते है. इन्हें देखने के लिए हमे कंप्यूटर को खोलना होगा. आंतरिक हार्डवेयर की सूची नीचे दी गयी है.

Motherboard
RAM (Random Access Memory)
ROM (Read Only Memory)
Central Processing Unit (CPU)
Hard Drive
PSU (Power Supply Unit)
NIC (Network card)
Heat Sink (Fan)
GPU (Graphical processing unit)

External Hardware – बाहरी घटक जिन्हें peripheral components भी कहा जाता है, यह बाहर से कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है. इनमे Input और Output Device शामिल है, जिनकी सूची नीचे दी गयी है.

Monitor
Mouse
Keyboard
Printer
Speaker
UPS (Uninterruptible Power Supply)

नीचे Computer Hardware को चार अलग – अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिससे इन्हें समझना आपके लिए आसान हो जायेगा.

1) Input Device

इनपुट डिवाइस वो hardware device आते है, जो computer को data भेजने का कार्य करते है. इनके द्वारा ही उपयोगकर्ता कंप्यूटर से सम्पर्क बना कर उनसे अपना कार्य कराते है. कुल मिलाकर इनके इस्तेमाल से आप कंप्यूटर जी को control और उनसे interaction कर पाते है. इसका सबसे आसान उदाहरण आपका Keyboard है, यह user को कंप्यूटर में alphanumeric data और command को input करने की अनुमती देता है. सोचिये अगर कीबोर्ड इसका हिस्सा नही होता तो क्या आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर पाते. Input device के अंतर्गत कई सारे computer hardware आते है, इनके कुछ मुख्य उदाहरण नीचे दिये गये है.

Mouse
Keyboard
Scanner
Microphone

2) Output Device

इसमे वह कंप्यूटर हार्डवेयर आते है, जो computer data को user तक पहुचाने या उसके अनुकूल बनाने का कार्य करते है. उदाहरण के लिये computer screen जिसे हम monitor कहते है. मॉनिटर, कंप्यूटर का मुख्य आउटपुट डिवाइस है. यह किसी भी डेटा को आप तक पहुचाने का कार्य करता है. यानी जो भी instruction आप कंप्यूटर में feed करते है, उसका output इन्ही के द्वारा आपको दिखाई देता है. Output device के द्वारा ही कंप्यूटर user और अन्य hardware device से communicate कर पाते है. इनके कुछ उदाहरण नीचे दिये गए जिन्हें पढ़कर आप आउटपुट डिवाइस को अच्छे से समझ जायेंगे.

Monitor
Printer
Touch Screen
Speaker
Headphones

3) Processing Device

जब आप Keyboard या किसी दूसरी input device के माध्यम से computer को data भेजते है, तो वह डाटा monitor या किसी output device को भेजे जाने से पहले एक intermediate stage से होकर गुजरता है. यह वो stage है, जहां raw data को information में बदला जाता है. Processing device कंप्यूटर के वह hardware है, जो इस मध्यवर्ती अवस्था (intermediate stage) को संभालते है. इन्हें internal memory device भी कहा जाता है.

Motherboard
CPU (Central processing unit)
GPU (Graphics processing unit)
Network Card

4) Storage Device

यह वह computing hardware होते है, जो data को retain रखने और store करने का कार्य करते है. Storage device किसी भी computer device के core components में से एक है. यह कंप्यूटर पर लगभग सभी data और application को store करते है. उदाहरण के लिये एक मानक कंप्यूटर में RAM, Cache और Hard disk सहित कई storage device होते है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एम.एस. पावर पॉइंट (MS Power Point)

माउस (Mouse)