नोटपैड (Notepad)
नोटपैड (Notepad)
Notepad एक साधारण लेकिन उपयोगी Text Editor Program है जो माइकोर्सॉफ्ट विंडोज के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. नोटपेड यूजर्स को Plain Text Files खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है. इस टेक्स्ट एडिटर में तैयार टेक्स्ट फाइल को ‘.txt‘ Extension के साथ सेव किया जाता है.
Title Bar
Title Bar नोटपेड विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर नोटपेड मे बनाई गई फाइल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाइल को सेव नही किया जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से सेव करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है. टाइटल बार के दाएं कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है. जिस पर क्लिक करने से Open Program Taskbar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore Down” होता है. यह बटन विंडो की Width यानि चौड़ाई को कम-ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close Button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.
Menu Bar
Menu Bar नोटपेड विंडो का दूसरा भाग है जो Title Bar के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार मे कई विकल्प होते है जो नोटपेड में फाइल बनाते समय काम में लिए जाते है. इस बार का नोटपेड में बहुत अहमियत होती है. क्योंकि सारी Editing Tools इसी बार में होते है, जिन्हें आप Menu कहते है. इसलिए यह बार बहुत उपयोगी है.
Status Bar
Status Bar नोटपेड विंडो का एक और भाग है जो Text Area के बिल्कुल ऊपर होती है. यह बार माउस कर्सर की स्थिति को दिखाती है. इस बार कि सहायता से कर्सर की स्थिति को आसानी से जाना जा सकता है. आप चाहे तो इस बार को छिपा (Hide) भी सकते है. और जब आप चाहे इसे दिखा (Unhide) सकते है.
Text Area
Text area नोटपेड का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह नोटपेड विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Text को लिखा जाता है. नोटपेड में तैयार किए जाने वाले सभी डॉक्युमेंट्स के शब्दों को इसी Area में लिखा जाता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें