हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (Differance)


हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (Differance)

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Hardware और Software अपसा में एक दुसरे पे निर्भर रहते है. सठिक Output देने के लिए दोनों एक जुट होक कार्य करते हैं.
हार्डवेयर के बिना Support के सॉफ्टवेयर को use करना impossible है। और इस तरह सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर का इस्तमाल करना नामुमकिन है.
हार्डवेयर को set of Program के बिना इस्तमाल करना ना के बराबर है
Computer में कोई भी कार्य करने के लिए सबसे पहले सॉफ्टवेर को हार्डवेयर में लोड करवाना अति आवस्यक होता है.
Hardware को एक ही बार खरीद ने की आवश्यकता है.
Software को बनाने में और maintenance करने में काफी खर्चा आता है.
एक ही हार्डवेयर से अलग अलग तरह के job को करने के लिए, कई अलग software को Install किया जाता है. (एक मॉनिटर हार्डवेयर पे Movie, word, Paint, editing जैसे कई Task कर सकते हैं लेकिन हमें अलग अलग सॉफ्टवेयर को Install करने की आवश्यकता है)
हार्डवेयर और User के बिच में सॉफ्टवेयर Interface का काम करता है.
तो कहने का एक ही तात्पर्य था दोनों एक दुसरे के बिना कुछ भी नहीं है. एक computer में हार्डवेयर की जितनी जरुरत होती है उतनी ही सॉफ्टवेयरकी भी होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एम.एस. पावर पॉइंट (MS Power Point)

माउस (Mouse)