लाइट पेन (Light Pen)


लाइट पेन (Light Pen)

इसका आकार पेन के जैसा होता है. यह एक Printing device और Pointing Device है. इसकी सहायता से computer screen पर लिखा जा सकता है. चित्र बनाया जा सकता है, bar code को पढ़ा जा सकता है।
इस Pen के छोटी सी Tube के अंदर Photocell और Optical System मोजूद रहता है.

काम कैसे करता है-
जब Light Pen को Screen के उपर Move किया जाता है और Pen Button को Press किया जाता है. तो तब Photocell Screen के Location को Detect करती है और उस Location के Corresponding Signal को CPU के पास भेज देता है. कुछ इस तरह काम करता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एम.एस. पावर पॉइंट (MS Power Point)

माउस (Mouse)